- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने मनाई अम्बेडकर जयंती
- कर्मचारियों को मास्क एवं शाॅल का किया वितरण
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने आज डाॅ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती के अवसर पर कोरोना वारियर्स के कार्यस्थल पर जाकर मास्क का वितरण किया। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक सहित अन्य कई पदाधिकारी इस अवसर पर सी.एच.आई. कार्यालय पहुंचे एवं वहां उपस्थित कर्मचारियों को डाॅ भीमराव अम्बेडकर द्वारा देशहित में किये गये कार्याें से अवगत कराया गया। जिसके उपरांत वहां उपस्थित कर्मचारियों को मास्क वितरण किया गया एवं वरिष्ठ कर्मचारियों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मण्डल सचिव खालिक ने वहां उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना महामारी ने भयावह रूप धारण किया हुआ है एवं इस बीमारी में आप सभी कर्मचारी अपनी एवं अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं एवं अन्य लोगों को इस बीमारी से बचा रहे हैं यह बहुत ही प्रशंसनीय है तथा वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ आपको नमन करता है।
इसके उपरांत संघ कार्यालय में बाबा साहब डाॅ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला एवं फूल चढ़ाकर बाबा साहब की जयन्ती मनाई गई। इस मौके पर संघ के मण्डल उपाध्यक्ष एस के गुप्ता, चेतन शर्मा, दिनेश मीना, ब्रहमदेव शर्मा, रविन्द्र शर्मा, विमल मित्तल, बी.पी. मीना दीपक सुमन, मनोज सिंह, धनेश सिंह सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें