भारत विकास परिषद सुभाष शाखा का उत्कृष्टता सम्मान व दायित्व ग्रहण संस्कृति सप्ताह का समापन 26 सितंबर को होगा। कार्यक्रम झालावाड़ रोड हवाई अड्डे के सामने स्थित अग्रवाल सेवा सदन में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के संस्कार प्रमुख पीके जैन करेंगे। कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा सभी 30 नए सदस्यों को शपथ दिलाएंगे।
अध्यक्ष सतीश गुप्ता और सचिव डॉ. तेजेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में कोविड में विशेष रुप से सहयोग एवं सेवा देने वाली सभी शाखा सदस्यों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही डेढ़ वर्ष में कोविड की महामारी के कारण जो शाखा के कार्यक्रम नहीं हो पाए उन सब की भी प्रस्तुति कार्यक्रम के अंदर दी जाएगी।
प्रचार प्रमुख रवि अग्रवाल ने बताया कि शाखा द्वारा प्रारंभ की गई विकलांग केंद्र की विस्तृत जानकारी सदस्यों के सामने दी जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें