ऑल इंडिया एससी एसटी रेलवे एम्प्लाइज एसोसिएशन, कोटा ने कोटा मंडल में आये इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) श्री संजय कुमार यादव एवं सहायक कार्मिक अधिकारी से पदोन्नत मंडल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह जी का उनके कार्यालय जाकर स्वागत किया,जोनल उपाध्यक्ष मोहन सिंह एवं मंडल सचिव अभयसिंह मीना ने बताया कि एसोसिएशन के द्वारा नए अधिकारियों का स्वागत करके कर्मचारियों की समस्याओं को सुलझाने के लिए आपसी तालमेल को बेहतर तरीके से बनाये रखना एसोसिएशन का लक्ष्य रहता है, एवं कर्मचारियों की समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई जल्द समस्याओं का समाधान करने को कहा गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष एन आर चौधरी, मंडल कार्यकारी अध्यक्ष एच एस जाटव, मंडल अतिरिक्त सचिव ओ पी वर्मा, उपाध्यक्ष बृजमोहन मीना, रामकेश मीना, ओम कुमार, प्रेमराज मीना, जगदीश चौधरी आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें