वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी के रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर बनने पर रेलवे मजदूर संघ ने दी समारोह पूर्वक विदाई
- वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ ने समारोह में किया वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी से रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर बनने पर सुबोध विश्वकर्मा का अभिनंदन
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा कोटा मण्डल के वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा का रेलवे बोर्ड में डायरेक्टर के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य में संघ के सभागार में सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा द्वारा रेल कर्मचारियों के हित में किए गये कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि श्री सुबोध विश्वकर्मा जी ने सदैव ही रेल कर्मचारियों की हित में कार्य किया है तथा कभी भी रेल कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित किसी भी मुद्दे को लंबित नहीं रखा तथा आगे रहकर रेल कर्मचारियों के हित में अनेक निर्णय लिये है तथा संगठन के साथ भी उनके संबंध सदैव ही मधुर रहे। श्री खालिक ने यह भी कहा कि श्री सुबोध विश्वकर्मा ने रेल कर्मचारियों की पदोन्नति संबंधी, स्थानांतरण संबंधी अथवा अन्य कर्मचारी हित के कार्य जो कि रेल नियमों के अंतर्गत आते हो, तुरन्त प्रभाव से लागू करवाने का कार्य किया है।
इस अवसर पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जेानल कार्यकारी अध्यक्ष श्री सी एम उपाध्याय ने कहा कि रेलवे बोर्ड में जाने पर भी संघ के साथ आपका मेल जोल इसी प्रकार का बना रहे, यही कामना करते है एवं रेलवे बोर्ड में एनएफआईआर के साथ आपके सदैव ही मधुर संबंध बने, यह भी कामना करते हैं।
मण्डल अध्यक्ष श्री जी पी यादव ने कहा कि मण्डल में आपने सदैव ही प्रत्येक श्रेणी के कर्मचारियों को समान भावना के साथ कार्य करने का अवसर प्रदान किया है जो कि अपने आप में तारीफ के काबिल है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सुबोध विश्वकर्मा ने उनका सम्मान एवं विदाई समारोह आयोजित करने पर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ का आभार प्रकट किया एवं कहा कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ की नीतियां एवं कार्य सदैव ही रेल कर्मचारियों के लिए समर्पित रहे है तथा वे स्वयं भी मजदूर संघ की नीतियों से अत्यंत प्रभावी है।
कार्यक्रम का संचालन अजय चंदावत ने किया। इस अवसर पर मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री विजय सिंह, सहायक कार्मिक अधिकारी श्री सी पी सौंकिया, संघ के मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष श्री एस के गुप्ता, पी. के जैन, विमल मित्तल, मुजाहत अली, अमृत कौर, विजयलक्ष्मी गुप्ता, अजीजुदीन, आर सी मीणा, अब्दुल हनीफ, विजेन्द्र कुमार, चेतन शर्मा, पूरण मीणा, भूपेन्द्र धाकड़ सहित सैंकड़ों संघ पदाधिकारी एवं कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें