- असामाजिक तत्वों की ओर से खुलेआम न्यायालय परिसर में शस्त्रों का प्रयोग करने के बाद उठाया कदम
कोटा के न्यायालय परिसर में असामाजिक तत्वों की ओर से खुलेआम शास्त्रों का प्रयोग कर आमजन और वकीलों में भय उत्पन्न करने के मामले से वकीलों खासा रोष है। वकीलों की मांग पर अब न्यायालय परिसर के गेटों पर शीघ्र ही मेटल डिटेक्टर लगाए जाएंगे ताकि न्यायालय परिसर में कोई हथियार नहीं ले जा सके।
अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष मनोज गौत्तम व महासचिव पदम गौत्तम ने संयुक्त बयान जारी कर बताया की न्यायालय परिसर में असमाजिक तत्वों द्वारा कुछ दिन पूर्व खुले आम शस्त्रों का प्रयोग कर आमजन व वकीलों में भय उत्पन्न किया गया था। इस सम्बंध में जिला एवम सत्र न्यायाधीश मदन गोपाल व्यास से परिषद के प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुलाकात कर ज्ञापन प्रेषित कर न्यायालय परिसर में समस्त गेटों के साथ सीसीटीवी कैमरे व मेटल डिक्टेटर लगवाने की मांग की गई थी। इस मांग को मानते हुए जिला एवम सत्र न्यायाधीश द्वारा उच्च न्यायालय को पत्र प्रेषित किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए इसी सप्ताह में परिसर के गेटों पर मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है ताकि न्यायालय परिसर में आने वाले सभी व्यक्तियों की सुरक्षा के साथ साथ अप्रिय घटनाओं को रोका जा सके।
साथ ही परिषद के अध्यक्ष मनोज गौत्तम ने अपील की है कि न्यायालय में आने वाले सभी वकील, कर्मचारी व पक्षकार इस कार्य मे सहयोग प्रदान करे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें