- कोरोना में उत्कृष्ट सेवा देने वाले सदस्यों का किया अभिनंदन
- सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोहा
भारत विकास परिषद सुभाष शाखा का उत्कृष्टता सम्मान व दायित्व ग्रहण संस्कृति सप्ताह का समापन रविवार को झालावार रोड स्थित अग्रवाल सेवा सदन में समारोह पूर्वक गया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार प्रमुख पीके जैन ने अपने उत्कृष्ट भाषण में परिषद के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों की विस्तृत जानकारी दी।
प्रांतीय अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने शाखा द्वारा कोविड में किए गए सेवा कार्यक्रम की प्रशंसा की तथा परिषद के पांच सूत्रों पर अपनी क्षेष्टा दर्शाई।
प्रचार प्रमुख रवि अग्रवाल ने बताया कि शपथ ग्रहण में सदस्य मुकुट बिहारी गुप्ता को अध्यक्ष पद की, डॉ तेजेश गोयल को सचिव पद की व कमल गुप्ता को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई। सभी पदाधिकारियों ने भी शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम में कोविड की महामारी में सेवा कार्य करने वाले सभी शाखा सदस्यों का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर शाखा सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इससे पहले सुभाष शाखा अध्यक्ष सतीश गुप्ता द्वारा स्वागत भाषण एवं सालाना लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष की ओर से समापन उद्बोधन के बाद राष्ट्र गीत के साथ किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें