- सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की ओर से उपलब्ध करवाई गई नि:शुल्क ठहरने और भोजन की व्यवस्था
- दादाबाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित गोविंद माधव भवन में ठहराया गया परीक्षार्थियों को
प्रदेश में 26 जनवरी को आयोजित की गई रीट परीक्षा में कोटा आने वाले ब्राह्मण समाज के परीक्षार्थियों को सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की ओर से निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। परीक्षार्थियों को दादाबाड़ी छोटा चौराहा के पास स्थित गोविंद माधव भवन में ठहराया गया और उनके भोजन व चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई। समाज की ओर से यह व्यवस्था 25 और 26 सितंबर को की गई।
सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के अध्यक्ष रमेश शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में हजारों की संख्या में अन्य जिलों से कोटा आए परीक्षार्थियों के लिए सरकार के साथ ही अलग-अलग संस्थाओं की ओर से निशुल्क व्यवस्थाए उपलब्ध करवाई गई। इसी कड़ी में सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद की ओर से सर्व ब्राह्मण समाज के अभ्यर्थियों को गोविंद माधव भवन में ठहराया गया। इसकेेे साथ ही परीक्षार्थियों को चाय नाश्ता और भोजन भी निशुल्क दिया गया। रीट परीक्षा के लिए गोविंद माधव भवन में राजस्थान के अलग-अलग जिलों के साथ ही मध्य प्रदेश से आए परीक्षार्थियों को भी ठहराया गया।
सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में शामिल होने कोटा आने वाले परीक्षार्थियोंं को सोशल डिस्टेंसिंंग की पालना करते हुए अलग-अलग कमरों में ठहराया गया। इसकेेे साथ ही कमरों को सैनिटाइजर किया गया।
सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के कोषाध्यक्ष दिलीप औदीच्य ने बताया कि परीक्षार्थियोंं के 25 और 26 सितंबर को निशुल्क व्यवस्था की गई। इसके साथ ही 25 सितंबर की देर रात को आने वालेे परीक्षार्थियों के लिए भी विशेष व्यवस्था की गई ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा के मनोहर द्विवेदी ने बताया कि परीक्षा देने से पहले सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर तक जाने केे लिए गाइड किया गया। इसके साथ ही परीक्षार्थियों को उनके सेंटर तक जाने वाले यातायात केे साधनों की जानकारी दी गई।
नि:शुल्क व्यवस्था पर जताया आभार :
रीट की परीक्षा में शामिल होने कोटा आए राजस्थान और मध्य प्रदेश के परीक्षार्थियों ने सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की ओर सेे उपलब्ध निशुल्क व्यवस्था की सराहना की और सभी का आभार व्यक्त किया। परीक्षार्थियों ने कहा कि गोविंंद माधव भवन में ठहरने और अल्पाहार व भोजन की व्यवस्था अच्छी तरह से की गई। इन व्यवस्थाओं के चलते उनको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
परिषद के सदस्यों ने किया सक्रिय सहयोग :
सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा की ओर सेे परीक्षार्थियों के लिए की गई निशुल्क व्यवस्थाओं में समाज के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सक्रिय सहयोग दिया। इनमें सहस्त्र औदीच्य एकता परिषद कोटा
के अध्यक्ष रमेश शर्मा, पूर्व अध्यक्ष अशोक शर्मा, कोषाध्यक्ष दिलीप औदीच्य, कन्हैया शर्मा, राजेंद्र शर्मा, विनोद मिश्रा, अंजू शर्मा, संगीता शर्मा, प्रमिला मिश्रा, हेमन्त शर्मा, पुनीत शर्मा, विनय शुक्ला, मनोहर द्विवेदी, दीपक शर्मा, महामंत्री सूरजभान शर्मा, अनूप ठाकर व गोविन्द विप्र सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें