- गुमानपुरा थाने में हुआ बैठक का आयोजन
- पुलिस उप अधीक्षक और थाना अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से की चर्चा
हर साल की तरह इस साल भी 40 वे के ताजिए 28 तारीख को कोटडी चौराहा होते हुए बरकत उद्यान के सामने किशोर सागर तालाब में ठंडे किए जाएंगे। इसी को लेकर 24 सितंबर को थाना गुमानपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मीटिंग पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन और थानाधिकारी लखन सिंह मीणा ने मोहर्रम को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से चर्चा की और कोरोना का इलाज की जानकारी देते हुए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही सब को ताजिए ठंडे करने के निर्देश दिए। ताजिए किशोर सागर तालाब बरकत उद्यान के सामने ठंडे किए जाएंगे।
शाहिद अंसारी और भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने बताया ताजीए किशोर सागर तालाब में ठंडे किए जाएंगे। जिसमें 40 से 50 ताजीय होंगे। हर ताजिय के साथ 5-5 आदमी मास्क सेनीटाइजर के साथ होंगे। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने बताया की इस दौरान 3 नाव की व्यवस्था की जाएगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें