सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

ताजिए ठंडे करने के दौरान हो कोरोना गाइडलाइन की पालना

- गुमानपुरा थाने में हुआ बैठक का आयोजन
- पुलिस उप अधीक्षक और थाना अधिकारी ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से की चर्चा
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
हर साल की तरह इस साल भी 40 वे के ताजिए 28 तारीख को कोटडी चौराहा होते हुए बरकत उद्यान के सामने किशोर सागर तालाब में ठंडे किए जाएंगे। इसी को लेकर 24 सितंबर को थाना गुमानपुरा में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मीटिंग पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन और थानाधिकारी लखन सिंह मीणा ने मोहर्रम को लेकर  अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से चर्चा की और कोरोना का इलाज की जानकारी देते हुए कोरोना गाइड लाइन के अनुसार ही सब को ताजिए ठंडे करने के निर्देश दिए। ताजिए किशोर सागर तालाब बरकत उद्यान के सामने ठंडे किए जाएंगे।
शाहिद अंसारी और भाजपा अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने बताया ताजीए किशोर सागर तालाब में ठंडे किए जाएंगे। जिसमें 40 से 50 ताजीय होंगे। हर ताजिय के साथ 5-5 आदमी मास्क सेनीटाइजर के साथ होंगे। बैठक में पुलिस उप अधीक्षक अंकित जैन ने बताया की इस दौरान 3 नाव की व्यवस्था की जाएगी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज