रीट परीक्षा : किराए को लेकर निजी बस संचालकों और राजस्थान सरकार में विवाद! बस मालिकों ने दी हड़ताल की चेतावनी
- राजस्थान बस मालिक संघ ने वर्चुअल बैठक कर बनाई रणनीति
रीट परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए राजस्थान रोडवेज की भांति निजी बसों में भी निशुल्क यात्रा की सौगात देने की घोषणा अब राज्य सरकार और परीक्षार्थियों पर भारी पड़ती नजर आ रही है। किराया राशि की दर को लेकर निजी बस संचालकों और राजस्थान सरकार के बीच विवाद पैदा हो गया है। ऐसे में बस मालिकों ने चेतावनी दी है कि यदि उनको उचित किराया नहीं दिया गया तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
बस मालिक संघ कोटा के जिलाध्यक्ष सत्यनारायण साहू ने बताया कि राज्य सरकार ने एक परीक्षा में आने वाले परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए निजी बस संचालकों से भी सहयोग मांगा। जिस पर निजी बस संचालकों ने बसों का संचालन करने सहित सभी आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी। राज्य सरकार ने परीक्षार्थियोंं की सुविधा के लिए राजस्थान रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सौगात दी अब निजी बसों को भी निशुल्क यात्रा के लिए दबाव बनाया जा रहा है। राज्य सरकार निशुल्क यात्रा केे बदले राजस्थान रोडवेज को तो अच्छी दर पर किराया देगी लेकिन निजी बसोंं को चुनाव राशि के अनुसार अधिग्रहण करने या किराए देने की सोच रही है। सरकार केेे इस फैसले से निजी बस संचालकों मेंं रोष है। इसी को लेकर राजस्थान बस मालिक संघ की वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। आंदोलन की रणनीति बनाई गई हुई बस मालिक संघ ने चेतावनी दी है कि यदि किराए का विवाद सही समय पर सुलझाया नहींं गया तो निजी बस संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें