सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

रीट परीक्षार्थियों के लिए मीणा समाज में उपलब्ध करवाई निशुल्क सुविधाएं

आवाज टुडे न्यूज़ हिंडौन सिटी
प्रदेश में 26 सितंबर को आयोजित रीट परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को मीणा समाज की ओर से निशुल्क भोजन और आवास की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई मीणा समाज की इस अनुकरणीय पहल का सभी ने स्वागत किया है।
हिंडौन सिटी के झाडेला निवासी अभय सिंह मीणा ने बताया कि मीना_समाज द्वारा कुछ वर्षों पूर्व शुरू की गई पहल जिसका  फल आज पूरे देश मे सर चढ़ कर बोल रही है कि हम आपकी मदद के लिए तैयार है। राजस्थान में REET_एग्जाम में लगभग 16 लाख परीक्षार्थियों ने भाग लिया जिनकी मदद के लिए पूरे प्रदेश में सराहनीय कदम उठाए गए और परीक्षार्थियों को निशुल्क सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई। राजस्थान सरकार द्वारा REET भर्ती में किसी भी तरह की गड़बड़ी नही होने का भरोसा भी दिलाया है जिसके चलते अधिकतर स्टुडेंट्स का परीक्षा सेंटर अपने ग्रह जिले से बाहर दिया है, राजस्थान सरकार ने स्टूडेंट्स एवम उनके परिजनों को परीक्षा केंद्र तक आने जाने के लिए सरकारी एवम प्राइवेट बसों में फ्री यात्रा की व्यवस्था भी दी है साथ ही राजस्थान के प्रत्येक शहर जहां REET भर्ती परीक्षा हो रही है उन शहरों में सर्वसमाज के समाजसेवियों , राजनेताओ (विधायक, सांसद), एवम जिला प्रशासन ने REET भर्ती में आये स्टूडेंट्स को रुकने,भोजन एवम परीक्षा केंद्रों तक पहुचाने की बेहतरीन व्यवस्था भी की है जिस तरह हम मेहमानों की आव खातिर में कोई कसर नही छोड़ते ठीक उसी तरह REET भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की व्यवस्थाओं में सर्वसमाज के समाज सेवियो, विधायक एवम जिला प्रशासन ने इन स्टूडेंट्स के लिए पलक पावड़े बिछाये है।
मुझे गर्व है मेरे ग्रह प्रदेश राजस्थान पर जो पहली पहचान *पधारो_मारे_देश* *रंगीलो_राजस्थान* की थीम पर इन बेरोजगार स्टूडेंट्स की बेहतरीन व्यवस्था की है हमने भी भारत के कई राज्यो,शहरो में परीक्षा दी है लेकिन कभी इस तरह की व्यवस्था नही देखी अनजाने शहर में अपने स्वम के खर्चे पर आने जाने, खाने और रुकने की व्यवस्था स्वम को करनी पड़ती थी। बेरोजगार होने के कारण दो-तीन दिन रेलवे प्लेटफार्म पर न्यूजपेपर या अपनी चद्दर बिछा कर राते गुजारी है!
लेकिन कुछ वर्षों पूर्व सम्पूर्ण भारत मे NTPC रेलवे की भर्ती परीक्षा में देश के प्रत्येक NTPC परीक्षा केंद्रों पर अलग अलग राज्यो से आये सर्वसमाज के स्टूडेंट्स की व्यवस्था भी इसी तरह *मीना_समाज* के सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियों,व्यवसायीयो द्वारा की गई थी हमारी टीम द्वारा भी उस समय वडोदरा में स्टूडेंट्स के लिए व्यवस्था की थी जो इतिहास में इस तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में बेरोजगारों की मदद की पहली व्यवस्था थी जो कई न्यूज पेपरों एवम न्यूज चैनलों की हेडलाइन भी बनी थी इस तरह की व्यवस्था उसी परीक्षा से शुरू हुई जिसका अनुसरण आज सर्व समाज के समाज सेवी, विधायक, एवम कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा है, 
दिल से सल्यूट *मीना_समाज* जिसने इस तरह की व्यवस्था की शुरुवात कर लोगो की मदद की और दिल से धन्यवाद *सर्वसमाज के साथियों से जो आज मीना_समाज की इस पहल का अनुसरण कर राजस्थान में बेरोजगार स्टूडेंट्स की मदद में सामने आए!*
प्रत्येक रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड, शहर के चौराहे पर सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी एवम पुलिस बिठा कर बाहर से आये स्टूडेंट्स को परीक्षा केंद्र, रुकने की व्यवस्था आदि की सही जानकारी देने की भी व्यवस्था की गई है! 
वास्तव में सम्पूर्ण राजस्थान में REET भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स की बेहतरीन व्यवस्था की गई है सरकार से सिर्फ एक उम्मीद के साथ अपील है कि इस REET भर्ती परीक्षा में किसी भी तरह के पेपर आउट एवम गड़बड़ी नही होने दिया जाए, जिससे पढ़ने वाले मेहनती स्टूडेंट्स को न्याय मिल सके और सरकार भी अपनी ईमानदारी एवम कर्तव्य निष्ठा देश की जनता को दिखा सके!
साथ ही उन भावी टीचरों (जो इस परीक्षा में पैसा होकर टीचर बनेंगे) से भी विनम्र अपील की आप भी जब लायक (टीचर) बन कर #पे_बैक_टू_सोसायटी #मानव_सेवा को अपना कर लोगो की मदद करना!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज