सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में लाभान्वित हुए 200 से अधिक मरीज

- खेड़ारसूलपुर में हुआ शिविर का आयोजन 
- चिकित्सको ने दिया मरीजो को परामर्श 
आवाज टुडे न्यूज़ खेड़ारसूलपुर।
कोटा जिले के ब्लॉक लाडपुरा की ग्राम पंचायत आरामपुरा में सोमवार को मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान शिविर के तहत चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ आरामपुरा सरपँच सरिता आर्य व ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल भार्गव, राजेन्द्र आर्य द्वारा किया किया गया।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी कमल भार्गव ने बताया कि  शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिसियन, नेत्र, दंत व आयुष चिकित्सको द्वारा सेवाएं दी गई। इसके साथ ही परिवार कल्याण, बच्चो को नियमित टीकाकरण, वेक्सिनेशन सेवाएं भी शिविर में दी गई।

पीएससी प्रभारी अंकुशी यादव ने बताया कि टेली कंसलटेंसी के माध्यम से मरीजो को बेस्ट चिकित्सको से बात कराई गई एवं उन्हें परामर्श व उपचार दिया गया।

शिविर में स्त्री रोग के 40 मरीज, शिशु रोग के 70 मरीज, दंत रोग 30, बी.पी व शूगर के 75 मरीज को शिविर में विशेषग्यो द्वारा परामर्श दिया गया। इसके साथ ही मरीजो की मलेरिया, एचआईवी, एनीमिया, शूगर, बीपी, विडाल टेस्ट, हीमोग्लोबिन सहित कई जांचे की गई।

शिविर में डॉ सुरेन्द्र श्रीवास्तव, चेस्ट विशषज्ञ डॉ पी.पी बंसल, शिशु रोग डॉ मनीष नामा, डॉ गोविंद मीणा, स्त्री रोग डॉ नीतू अग्रवाल, दन्त रोग आशीष मीणा, पीएचसी खेड़ारसूलपुर प्रभारी अंकुशी यादव, डॉ भानुप्रताप जोशी, वार्ड पंच भगवती कुशवाह, वार्ड पंच गुड्डी बाई, धनजीत मीणा, रंजना राठौर, शालिनी शर्मा, मधु पारेता, मदुसर, गीतांजलि स्वयं सहायता समूह अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारियों का होगा सम्मान

- जयपुर में होगा नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन   - कार्यक्रम में फिल्मी जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन  जयपुर में होने जा रहा है जिसमें राजस्थान के कई शहरों से ब्यूटीशियन व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। नारी शक्ति सम्मान के तहत महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनते हुए आगे बढ़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। ड्रीम फ्यूचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यह रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल अदा करने वाले करण मेहरा भी इसमें शिरकत करेंगे, इसके साथ ही रशियन हीरोइन एलेना टुटेजा भी प्रतिभागियों का मोटिवेशन करेगी। फाउंडेशन के सीईओ ईशान अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की ब्यूटीशियन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं एवं युवतियों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस मंच के माध्यम से ब्यूटीशियन आगे अपना कैरियर बना सकती हैं। ब्यूटी आर्टिस्ट इस कार्यक्रम के माध्यम से नई कला को जहां देख, समझ ...

नाग नागिन मंदिर में गुंजा भोले का जयकारा

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एक ओर मंदिर में जहां दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, वही भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक सहित अनेक धार्मिक आयोजन किए गए। भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाकर माहौल को जोशीला बनाए रखा। शाम को मंदिर में भोलेनाथ का सवा किलो भांग और सवा किलो सूखे मेवे से  श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर आरती में भाग लिया और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि, हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना जाता है।  उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति या शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराकर लोटे से जल चढ़ाया जाता है। फिर चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा...