सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

झालरापाटन में हुआ आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का शुभांरभ

क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, कोटा का आयोजन
आवाज टुडे न्यूज़ झालरापाटन।
 23 नवंबर,2021 भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, कोटा के द्वारा झालरापाटन ब्लॉक मुख्यालय पर स्थित  द्वारकाधीश मंदिर प्रांगण  मे तीन दिवसीय  (23 से 25 नवम्बर तक)  आजादी का अमृत महोत्सव प्रदर्शनी का मंगलवार 23 नवंबर, नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती वर्षा जैन, नगर पालिका उपाध्यक्ष दीपक राठौर, सहायक निदेशक हेमंत सिंह सूचना जनसंपर्क विभाग ने फीता काटकर उद्घाटन किया|
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती वर्षा जैन  ने कहा कि प्रदर्शनी मे स्वतंत्रता सेनानियो के त्याग और उनके समर्पण को दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी के माध्यम से आजादी की लडाई के गौरवशाली अतीत से युवा एवं विद्यार्थीगण रूबरू होंगे। स्वतंत्रता आन्दोलन मे भाग लेने वाले स्वतंत्रता सेनानियो का स्मरण करवाते हुए अपील की कि हमे उनके पद चिन्हो पर चलकर राष्ट्र के विकास मे भागीदारी निभाए। जैन ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आने की अपील की|
इस अवसर पर सहायक निदेशक हेमंत सिंह ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें साथ ही युवाओ से अपील की स्वतंत्रता के सेनानियो के इतिहास एवं देश की आजादी के लिए उनके द्वारा किए  गए प्रयासो के बारे जानकारी हासिल कर उन्हे आत्मसात करे । उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी से नई पीढी को हमारे स्वतंत्रता सेनानियो के बारे मे जानने का अवसर मिलेगा।
 क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो,  कोटा के प्रभारी प्रेम सिंह ने  कार्यक्रम के उद्देश्य एवं आजादी के अमृत महोत्सव प्रदर्शनी पर जानकारी प्रदान की | कार्यक्रम के दौरान आजादी से जुडे पहलुओ पर  मौखिक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओ को अतिथियो  द्वारा पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया| 
क्षेत्रीय प्रचार सहायक रमेश स्वामी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विद्यार्थियों के मध्य 18 57 से लेकर 1947 तक की घटनाओं पर विस्तार से जानकारी दी व उससे संबंधित विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया। उन्होंने पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया महिला पर्यवेक्षक श्रीमती दीपिका राठौड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली नारियों का होगा सम्मान

- जयपुर में होगा नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन   - कार्यक्रम में फिल्मी जगत की कई हस्तियां होंगी शामिल  आवाज टुडे न्यूज़ कोटा। नारी शक्ति अवार्ड 2024 का आयोजन  जयपुर में होने जा रहा है जिसमें राजस्थान के कई शहरों से ब्यूटीशियन व अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया जाएगा। नारी शक्ति सम्मान के तहत महिलाओं को उचित मंच उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है वहीं उन्हें आत्मनिर्भर बनते हुए आगे बढ़ने का भी प्रयास किया जा रहा है। ड्रीम फ्यूचर फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में यह रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक का रोल अदा करने वाले करण मेहरा भी इसमें शिरकत करेंगे, इसके साथ ही रशियन हीरोइन एलेना टुटेजा भी प्रतिभागियों का मोटिवेशन करेगी। फाउंडेशन के सीईओ ईशान अंसारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान की ब्यूटीशियन के क्षेत्र में कार्य करने वाली महिलाएं एवं युवतियों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस मंच के माध्यम से ब्यूटीशियन आगे अपना कैरियर बना सकती हैं। ब्यूटी आर्टिस्ट इस कार्यक्रम के माध्यम से नई कला को जहां देख, समझ ...

नाग नागिन मंदिर में गुंजा भोले का जयकारा

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। कोटडी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया। एक ओर मंदिर में जहां दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ रही, वही भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक दुग्ध अभिषेक सहित अनेक धार्मिक आयोजन किए गए। भक्तों ने महादेव के जयकारे लगाकर माहौल को जोशीला बनाए रखा। शाम को मंदिर में भोलेनाथ का सवा किलो भांग और सवा किलो सूखे मेवे से  श्रृंगार किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन कर आरती में भाग लिया और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की। नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि महाशिवरात्रि, हिंदुओं का एक धार्मिक त्योहार है। पुराणों के अनुसार इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। महाशिवरात्रि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। भगवान शिव की कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए महाशिवरात्रि को बहुत खास माना जाता है।  उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शंकर की मूर्ति या शिवलिंग को पंचामृत से स्नान कराकर लोटे से जल चढ़ाया जाता है। फिर चंदन का तिलक लगाकर, बेलपत्र, भांग, धतूरा...