बोरखेड़ा में आयोजित हुई बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच अपनी स्थापना का एक वर्ष पूर्ण करने की ओर ओर अग्रसर है। सेवा मंच की ओर से इस मौके पर एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोरोना काल में सेवा देने वाले योद्धाओं का सम्मान किया जाएगा। यह निर्णय संगठन के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट की सदारत में बोरखेड़ा में आयोजित बैठक में लिया गया। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनकी आय अल्प होने के बावजूद भी उन्होंने कोरोना काल में दूसरों की सेवा की।
लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवाल एडवोकेट ने बताया कि संगठन की महत्वपूर्ण बैठक बोरखेड़ा में संपन्न हुई। बैठक में लाडपुरा विधानसभा सेवा मंच के 26 जनवरी 2022 को अपने 1 वर्ष पूरा होने पर कोरोना के नियमों का पालन करते हुए उन सभी समाज सेवकों का स्वागत और अभिनंदन करने का निर्णय लियाा गया, जिन्होंने कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय अपनी आमदनी कम होने पर भी जनता की सेवा की। सेवा मंच के अध्यक्ष खेमचंद शाक्यवााल ने कहा की कार्यक्रम के दौरान चाट पकौड़ी का ठेला लगाने वाले समाज सेवक, अखबार बांटने वाले, प्राइवेट सेक्टर के व्यक्ति जिनकी आमदनी कम होने पर भी समाज सेवा का कार्य किया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व प्रिंट मीडिया वालों का , रक्तदान व प्लाज्मा डोनेट करने वाले समाज सेवक, नवयुग मंडल के सदस्य, मंदिर, मस्जिद ,गुरुद्वारा व चर्च से जुड़े समाज सेवकों का, उन व्यक्तियों का जिन्होंने गायों को चारा खिलाया, बंदरों को खाना खिलाया ,पक्षियों को दाना खिलाया, महिलाएं जिन्होंने भोजन के पैकेट बनाने में मदद की, वे हलवाई जिन्होंने निशुल्क भोजन सामग्री बनाई ,गली मोहल्लों में सेवा करने समाज सेवक, राशन डीलर की दुकान वाले जिन्होंने राहत सामग्री को बांटा, अखाड़े के छोटे बच्चों का, वे छोटे बच्चे जिन्होंने अपनी पॉकेट मनी समाज सेवा में दी।
उन्होंने कहा कोरोना की लड़ाई में कई लोगों ने अपनी आमदनी कम होने पर भी सेवा का कार्य किया, इसलिए सेवा मंच उन सभी का स्वागत करेगा। उन्होंने कहा कोरोना जब तक समाप्त नहीं हो जाता सभी देशवासियों को इस लड़ाई को कोरोना के विरुद्ध मिलकर लड़ना होगा। इसलिए उन्होंने अपील की इस कार्यक्रम के लिए कोरोना योद्धाओं के फार्म भरे जाएंगे। अतः कोरोना की दूसरी व पहली लहर के समय जिन समाज सेवकों ने सेवा की, वह फोन करके, व्हाट्सएप पर अपना नाम पता भेज कर संपर्क करें।
संयोजक मनीष गालव ने कहा कई सरकारी कर्मचारी ऐसे भी हैं ,जिन्होंने कोरोना के समय अपने फर्ज को पूरी ईमानदारी से निभाया जैसे शिक्षाकर्मी जिन्होंने कंटेनमेंट जोन में राशन पहुंचाने में मदद की, विद्युत कर्मचारी जिन्होंने विद्युत व्यवस्था को बनाए रखा, ऐसे उन सरकारी कर्मचारियों का भी स्वागत किया जाएगा।
देहात अध्यक्ष एकांत जैन ने कहा कोरोना की पहली व दूसरी लहर के समय हमारे स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी व पुलिस प्रशासन की बड़ी भूमिका रही है, उनका भी स्वागत सम्मान इस मंच पर किया जाएगा।
इस दौरान प्रमुख रूप से सेवा मंच के अब्दुल जावेद खान, अंशुल जैन ,रविंद्र पारेता, सुमित शर्मा, घांसी लोहार, मांगीलाल राठौर ,पवन चौहान एडवोकेट ,जगदीश प्रसाद मेघवाल ,हेमंत शाक्यवाल, कृष्ण मुरारी मेघवाल ,शंभू दयाल अग्रवाल दिनेश ऋषि, नासिर एडवोकेट,अक्षय सक्सेना ,मुकेश शाक्यवाल, अनिता कुमारी ,सुनीता सुमन, विजय कुमार बाटला ,महावीर सुवालका, महेंद्र कुमावत, जमीर खान आदि प्रमुख सदस्य उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें