- गीता परिवार कोटा द्वारा भा.वि.प.सुभाष शाखा के सहयोग से आयोजित हुआ शिविर
- डीडीपीएस विद्यालय में बच्चों ने 5 दिन लिया विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण
गीता परिवार कोटा द्वारा भा.वि.प.सुभाष शाखा के सहयोग से आयोजित पंच दिवसीय बाल संस्कार शिविर (स्पंदन-२) का गुरुवार को समारोह पूर्वक समापन हुआ। आरकेपुरम स्थित डीडीपीएस विद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय शिविर में बच्चों को भारत और भारतीयता, देश और देश भक्ति, हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म और धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के आचरण से रूबरू कराया गया। समापन सत्र में शिविर में सहयोग देने वालों का आभार व्यक्त किया गया। शिविर में आने वाले बच्चों को 75 कोटी सूर्य नमस्कार विश्व विक्रम अभियान के राजस्थान राज्य समन्वयक मनोहर लाल द्विवेदी ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समझाइए और उनकी शंकाओं का समाधान किया।
गीता परिवार के मनोहर लाल द्विवेदी ने बताया कि पंच दिवसीय बाल संस्कार शिविर (स्पंदन-२) यज्ञ का प्रारम्भ 26 दिसंबर 2021 रविवार को प्रातः ९.३० बजे हुआ था। शिविर शुरू होने के बाद प्रत्येक दिन बच्चोंं को विभिन्न संस्कारों की जानकारी देने केेे साथ ही देश भक्ति और भारतीयता से रूबरू कराया गया। शिविर में बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया और शिविर मेंं सिखाए गए प्रशिक्षण अपने जीवन में उतारने का संकल्प लिया।
शिविर में गीता परिवार के पश्चिमांचल प्रमुख भाई सा श्री
गोविन्द जी माहेश्वरी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्या
भाभी श्रीमति निर्मला जी मारू, कोटा शाखा के सरंक्षक भाई सा श्री दामोदर जी मारू, सुभाष शाखा के अध्यक्ष भाई सा श्री मुकुट जी गुप्ता, कोषध्यक्ष भाई सा श्री कमल जी गुप्ता, सचिव भाई डॉ तेजेश जी गोयल का विशेष सहयोग रहा। इनके साथ ही गीता परिवार कोटा के अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष रवि अग्रवाल, सचिव विपुल गुप्ता और शिविर संयोजिका नीना मरचुनिया सहित कई पदाधिकारियों ने समापन सत्र में बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें