सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

5 दिवसीय संस्कार प्रशिक्षण शिविर में सभी में सीखने की विशेष ललक

- गीता परिवार की ओर से डीडीपीएस स्कूल में चल रहा है पांच दिवसीय संस्कार प्रशिक्षण शिविर
आवाज टुडे न्यूज़ कोटा।
गीता परिवार की ओर से आरके पुरम स्थित डीडीपीएस स्कूल में आयोजित 5 दिवसीय संस्कार शिविर में सखी में सीखने की विशेष ललक देखने को मिल रही है शिविर में बच्चों को भारत और भारतीयता, देश और देश भक्ति,  हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म और धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के आचरण से रूबरू कराया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन भी सभी ने उत्साह पूर्वक विभिन्न तरह का प्रशिक्षण लिया।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक डीडीपीएस स्कूल आरके पुरम में चल रहा है। शिविर का समय प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक का समय रखा गया है। शिविर में  बच्चों को भारत और भारतीयता देश और देश भक्ति,  हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म ओर धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार का आचरण से ओत-पोत किया जाता है। शिविर में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल हुए हैं। 29 दिसंबर को दोपहर में 12 बजे से 2 बजे तक गीता परिवार के सम्मानीय सदस्य भाई गोविंद महेश्वरी( ऐलन निर्देशक ) द्वारा भजन संगोष्ठी का कार्यक्रम रहेगा। इसी प्रकार 30 दिसंबर को शिविर का समापन होगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज