- गीता परिवार की ओर से डीडीपीएस स्कूल में चल रहा है पांच दिवसीय संस्कार प्रशिक्षण शिविर
गीता परिवार की ओर से आरके पुरम स्थित डीडीपीएस स्कूल में आयोजित 5 दिवसीय संस्कार शिविर में सखी में सीखने की विशेष ललक देखने को मिल रही है शिविर में बच्चों को भारत और भारतीयता, देश और देश भक्ति, हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म और धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार के आचरण से रूबरू कराया जा रहा है। शिविर के चौथे दिन भी सभी ने उत्साह पूर्वक विभिन्न तरह का प्रशिक्षण लिया।
प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक डीडीपीएस स्कूल आरके पुरम में चल रहा है। शिविर का समय प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक का समय रखा गया है। शिविर में बच्चों को भारत और भारतीयता देश और देश भक्ति, हिंदू और हिंदुत्व, संस्कृत और संस्कार, धर्म ओर धार्मिकता, योग और स्वास्थ्य संबंधित सभी प्रकार का आचरण से ओत-पोत किया जाता है। शिविर में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चे शामिल हुए हैं। 29 दिसंबर को दोपहर में 12 बजे से 2 बजे तक गीता परिवार के सम्मानीय सदस्य भाई गोविंद महेश्वरी( ऐलन निर्देशक ) द्वारा भजन संगोष्ठी का कार्यक्रम रहेगा। इसी प्रकार 30 दिसंबर को शिविर का समापन होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें