सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने ऐतिहासिक समारोह में किया पदभार ग्रहण


- लाडपुरा का हर एक कार्यकर्ता प्रधान : गुड्डू 
आवाज टुडे न्यूज़ खेड़ारसूलपुर।
पंचायत समिति लाडपुरा चुनाव में नवनिर्वाचित प्रधान एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नईमुद्दीन गुड्डू ने पंचायत समिति कार्यालय में आयोजित ऐतिहासिक पदभार ग्रहण समारोह में अपना पदभार ग्रहण किया पदभार ग्रहण समारोह में सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
पदभार ग्रहण समारोह में सभा को संबोधित करते हुए नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि  मेने राजनीति को सेवा का माध्यम मानकर इस कड़ी को आगे बढ़ाने का काम किया है, कांग्रेस पार्टी ने और लाडपुरा की जनता ने जो मुझ पर विश्वास जताया है उस विश्वास की कसौटी पर खरा उतरूंगा और लाडपुरा की मूलभूत समस्याओं को पूरा करने में तत्पर रहूंगा, माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जो तीन साल में जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए जन कल्याणकारी काम किए उसी के चलते जनता ने कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास जताया है।
इसके साथ ही गुड्डू ने कहा कि आज जो में इस मुकाम तक पहुंचा हूं इसके पीछे लाडपुरा के कार्यकर्ताओं की मेहनत, लग्न और सच्ची निष्ठा ही मूल कारण है इसलिए लाडपुरा का एक एक कार्यकर्ता प्रधान है।
इसके साथ पदभार ग्रहण करते ही गुड्डू ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों को पुरी इमानदारी से बिना किसी भेद भाव बिना किसी द्वेष और बिना किसी मोह के काम करने की नसीहत भी दी।

इस अवसर पर अनिल आनन्द, बनियानी सरपंच मोईजुद्दीन गुड्डू, उप प्रधान अशोक मीणा, पंं. स. सदस्य अनूप मेहरा, लोकेश गुंजल, मन्नू प्रजापत, दिपिका मीणा, रेणु सुमन, शिवराज भील, जिला परिषद सदस्य रेणु चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु गौतम, नगर निगम कोटा पार्षद लेखराज योगी, योगेन्द्र सिंह राजावत, बबलू कसाणा, जियाउद्दीन गुड्डू,किशन प्रजापति, भगवती मीणा, पुर्व प्रधान राजेंद्र मेघवाल, मोहम्मद जुबैर, समाजसेवी अब्दुल रहीम, कमाल मामू, रमेश गुर्जर चडीन्दा, राधा किशन मीणा, पुर्व सरपंच राजेश मालव, महेश श्रंगी, सरपंच नरेश मेघवाल, ब्रजमोहन मालव, पुर्व जिला परिषद सदस्य मैना कुमारी, कोलाना सरपंच प्रतिनिधि हरिराम गुर्जर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

प्रशासन शहरों के संग अभियान "नवीन पट्टा प्रारूप" हुआ जारी

आवाज टुडे न्यूज़ जयपुर। प्रदेश में 2 अक्टूबर से लगने वाले प्रशासन शहरों के संग अभियान के लिए नगरीय विकास, आवासन एवं स्वायत्त शासन विभाग ने नवीन पट्टा प्रारूप जारी कर दिया है। इस बार अलग-अलग रंग के 6 तरह के पट्टे वितरित किए जाएंगे। राज्य सरकार ने पट्टो का प्रारूप जारी कर दिया है। ऐसे में अब स्थानीय निकाय इसी प्रारूप के अनुसार पट्टों का वितरण करेंगे।

नाग नागिन मंदिर में उमड़ी भोले के भक्तों की भीड़

आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा। सावन माह के छठवें सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। नाग नागिन मंदिर सहित शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में देवाधिदेव भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। भोर से ही मंदिरों के बाहर लंबी कतार लग गई थी। हर हर महादेव और ऊं नम: शिवाय के उद्घोष के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सावन के छठवें सोमवार को देखते हुए मंदिर में भक्तों के लिए विशेष इंतजाम किए गए। प्रातः भोर होने के साथ ही भक्तों ने भगवान भोलेनाथ का दुग्ध अभिषेक किया और भजन कीर्तन कर भगवान भोले भंडारी की आराधना की। इसके बाद लगातार भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया, जो शाम तक चलता रहा। इस दौरान भक्तों ने भगवान भोले भंडारी के साथ नाग नागिन की आराधना की और अपने लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर मंदिर में भगवान भोलेनाथ का नयनाभिराम  श्रृंगार किया गया।  नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि सावन के सोमवार को भगवान भोलेनाथ की आराधना करने से विशेष फल मिलता है। इसीलिए सोमवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भग...

राजस्थान रेडियोग्राफर्स एसोसिएशन के आंदोलन का हुआ आगाज