कोटा मण्डल में कार्यरत लोको पायलटों ने अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक के नेतृत्व में मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ कोटा मण्डल के मण्डल सचिव अब्दुल खालिक ने बताया कि रनिंग कर्मचारियों का वर्ष 2019-20 कैडर रिव्यू के तहत गलत तरीके से पदों का सरेण्डर एवं एक मण्डल से दूसरे मण्डल में पदों के स्थानान्तरण से रनिंग कर्मचारियों में भारी रोष एवं असंतोष व्याप्त है। ऐसे आदेशों को निरस्त किया जाना चाहिए । वर्तमान काल में वरिष्ठ सहायक लोको पायलट के 80-20 अनुपात का आकलन वर्ष 2010 के आधार पर किया जा रहा है, इसका नया आकलन वर्ष 2020-21 के आधार पर किया जाना चाहिए। रनिंग कर्मचारियों को समय पर छुट्टियां एवं विश्राम नही मिल पाने से काफी मानसिक प्रताडना झेलनी पड रही है । अतः रिक्तियों का आंकलन कर शीघ्र पदों को भरने की कार्यवाही की मांग की गई रनिंग कर्मचारियों की लीव सैलेरी का भुगतान भी डयू चल रहा है व रात्रि डयूटी भत्ते के एरियर का भुगतान भी डयू है।
उन्होने यह भी बताया कि मुख्य लोको निरीक्षकों की लोको लॉबी में ड्यूटी भी अनावश्यक रूप से परिवर्तित कर दी गई है इसके अतिरिक्त लगभग 80 लोको पायलेटों को एपीएआर के आधार पर एमएसीपीएस के लाभ वंचित कर दिया गया है। मेमो क्रू लिंक में वरीयता के अनुसार बुकिंग नही किया जा रहा है।
प्रदर्शन के उपरांत मण्डल सचिव अब्दुल खालिक के नेतृत्व में रनिंग कर्मचारियों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन अपर मण्डल रेल प्रबंधक मनोज कुमार जैन को दिया। जिसके उपरांत अपर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने संघ को आश्वस्त किया कि रनिंग कर्मचारियों को हो रही समस्याओं का शीघ्र निस्तारण कर दिया जाएगा तथा रनिंग कर्मचारियों की जो मांगे हैं उन पर भी सकारात्मक कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान मुख्य रूप से लोको शाखा अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार, लोको शाखा सचिव चेतन शर्मा, मुख्यालय कार्यकारिणी सदस्य सत्यनारायण, मुजाहत अली, राजेश शर्मा, अमरनाथ पांडे, मट्टू लाल, जे पी सिंह, संतोष शर्मा, चेतराम घोडेला, राजकुमार गोचर, मुकेश डेकवा, ओ पी सैनी सहित सैंकड़ों की संख्या में संघ कार्यकर्ता एवं रनिंग कर्मचारी उपस्थित थे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें