वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष श्री सी. एम. उपाध्याय एवं मण्डल सचिव श्री अब्दुल खालिक ने सोमवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में जाकर मंडल रेल प्रबध्ंाक श्री पंकज शर्मा सहित अन्य अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी। साथ ही संघ की कोटा डीआरएम शाखा के पदाधिकारियों ने सभी अधिकारियों को ग्रीटिंग्स देकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस दौरान मण्डल रेल वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों द्वारा मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर उन्हें भी नववर्ष की बधाई दी गई एवं उन्हें विश्वास दिलाया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे मजदूर संघ सदैव आपके हित में कार्य करता आया है एवं आगे भी कर्मचारी हित में कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर सहायक मण्डल सचिव श्री रविन्द्र शर्मा, कोटा डीआरएम शाखा सचिव श्री दिनेश चंद मीना, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री सत्यनारायण, कोटा टीआरडी शाखा सचिव श्री ब्रहमदेव शर्मा, मुजाहत अली, अजय चन्दावत सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें