- गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत ने किया सम्मानित
हाडोती के राजकीय महाविद्यालयों में विद्यार्थियों को पढ़ाने वाले 2 विद्वानों को शनिवार गोवा में सम्मानित किया गया गोवा के मुख्यमंत्री डॉ प्रमोद सावंत और केंद्रीय श्रम राज्य मंत्री श्रीपद नाईक की मौजूदगी में दोनों विद्वानों को प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोवा की राजधानी पणजी स्थित मिनेझिस ब्रोगांजा इंस्टीट्यूट में आयोजित भाषा सहोदरी हिंदी, न्यास संस्था द्वारा डॉ.रामावतार मेघवाल(सहायक आचार्य, हिंदी,राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा)और डॉ.हिमानी भाटिया (सहायक आचार्य हिंदी, राजकीय महाविद्यालय, बारां)को गोवा के मुख्यमंत्री डॉ.प्रमोद सावंत, केंद्रीय श्रम राज्यमंत्री श्री श्रीपाद नाईक डॉ.दशरथ परब अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ मिनेझिस ब्रोगांजा, गोवा और संस्था के संयोजक जयकांत मिश्रा ने प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि भाषा सहोदरी हिंदी न्यास द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से 250साहित्यकार और विद्वानो ने शिरकत की।इस अवसर पर डॉ.रामावतार मेघवाल ने ग़ज़ल का पाठ भी किया और डॉ.हिमानी भाटिया ने हिंदी भाषा की दशाऔर दिशा पर आलेख का वाचन किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें