सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़े भक्त
सावन माह के पहले सोमवार को कोटा के शिवालय भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठे। नाग नागिन मंदिर सहित सभी मंदिरों में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। भक्तों ने भगवान भोलेशंकर के जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के साथ ही बिल पत्र और अन्य सामग्री अर्पित की और प्रभू की आरती कर परिवार के लिए मंगलकामना की। इस दौरान भक्तों का उत्साह देखते ही बन रहा था, वही नाग नागिन मंदिर में नाग पंचमी का पर्व पारंपरिक तरीके से मनाया गया।
सावन के पहले सोमवार को देखते हुए कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में भी व्यापक तैयारियां की गई ताकि मंदिर आने पर भक्तों को भगवान का दर्शन करने में कोई परेशानी नही उठानी पडे। पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि मंदिर में सावन के पहले सोमवार को भोलेनाथ का विशेष श्रगार किया गया।
मंदिर में सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया।भक्तों ने भगवान भोलेशंकर के जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के साथ ही बिल पत्र और अन्य सामग्री अर्पित की और प्रभू की आरती कर परिवार के लिए मंगलकामना की। पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि नाग पंचमी पर्व को देखते हुए नाग नागिन की प्रतिमा का विशेष शृंगार किया गया। भक्तों ने दोनों प्रतिमाओं पर अभिषेक कर परिवार के लिए मंगलकामनाएं की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें