- मंदिर में दिखी शिव भक्तों की लम्बी कतार
सावन के दूसरे सोमवार को कोटा के शिवालयों में शिवभक्तों की लंबी कतार देखने को मिली। कोटड़ी नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में शिवलिंग पर अर्धनारीश्वर श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया। मंदिर में भोले के भक्त जलाभिषेक करने के लिए अपने बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए। पूरा वातावरण भक्तिमय दिखा। हर-हर महादेव के नारों के साथ भक्तों का उत्साह देखने को मिल रहा था। मंदिर में देर शाम को भोलेनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।
सावन के दूसरे सोमवार को नाग नागिन मंदिर में भोले के भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्घालुओं ने शिवलिंग पर दूध फलफूल धतूरा, बेलपत्र दही और जल आदि से अभिषेक कर भोले की पूजा अर्चना की।
पंडित मुकट शर्मा ने बताया कि इस मौके पर मंदिर में भव्य सजावट की गई। सुबह से ही मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। हर हर महादेव और जय जय भोले के उद्धोष के साथ भक्तगणों ने मंदिर परिसर को गुंजायमान कर दिया। मन्दिर में दूर- दूर से आये भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारों के साथ भगवान शिव की शिवलिंग पर दुग्धाभिषेक किया। शाम को मंदिर में शिवलिंग पर अर्धनारीश्वर श्रृंगार किया गया भोलेनाथ के नयनाभिराम श्रृंगार ने सभी का मन मोह लिया। बड़ी संख्या में भक्तों ने भोलेनाथ के श्रंगार दर्शन किए और अपने परिवार के लिए मंगल कामना की।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें