- कोटा के नयापुरा बस स्टेण्ड पर प्रदर्शन करेंगे रोडवेजकर्मी
- सयुंक्त मोर्चे का रोडवेज बचाओ - रोजगार बचाओ आंदोलन
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
अपनी विभिन्न मांगो को लेकर रोडवेजकर्मी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले 19 नवम्बर को प्रदेश के बस स्टैंडों पर ढोल बजाओ- सरकार जगाओ आंदोलन करेंगे। कोटा में रोडवेजकर्मी नयापुरा बस स्टेण्ड पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन में रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारी भी भाग लेंगे।
राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन (एटक) के प्रदेश सचिव राजू लाल सिंधी ने बताया की रोडवेज के श्रमिक संगठनों के संयुक्त मोर्चा के आंदोलन के अब तक छः चरणो की शानदार सफलता ने राज्य सरकार ओर रोडवेज प्रबंधन को संयुक्त मोर्चा की मांगो फर विचार एंव वार्ता को तो बाध्य कर दिया हे, परन्तु सही/निश्चित परिणाम का आना अभी आसान नही लगता हे। यह तभी संभव होगा,जब आंदोलन के आगामी चरणों को ओर ताकत के साथ व्यापक ओर तीव्रता के लागू होने की सूचना राज्य सरकार एंव रोडवेज प्रबंधन के पास पहुंचे। इसके लिए सर्वप्रथम रोडवेजकर्मी मिलकर शनिवार को दिनांक 19.11.2022 को घोषित " ढोल बजाओ- सरकार जगाओ " कार्यक्रम मे भाग लेंगे। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा संख्या मे रोडवेजकर्मियों को अपनी भागीदारी करने का आह्वान किया है।
राजस्थान स्टेट रोडवेज एम्पलाईज यूनियन (एटक) के प्रदेश सचिव राजू लाल सिंधी ने बताया की कोटा में रोडवेजकर्मी नयापुरा बस स्टेण्ड पर दोपहर 12 बजे प्रदर्शन करेंगे। आंदोलन में रोडवेज में कार्यरत कर्मचारियों के साथ ही सेवानिवृत कर्मचारी भी भाग लेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें