- राजस्थान कायस्थ महासभा व कायस्थ संस्थाओ ने किया सामूहिक गोष्ठी का आयोजन
- पुष्पांजलि अर्पित कर किया नेताजी को नमन
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
श्री कायस्थसभा के प्रवक्ता सत्यनारायन श्रीवास्तव ने विज्ञप्ति जारी करते बताया कि रक्त क्रांति प्रडेता शहीद सुभाष चन्द बोस की 126 वी जयन्ती पर नेता जी को कायस्था सभा भवन मे, कायस्थ समाज ने पुष्पांजलि श्रधा सुमन अर्पन व घोष्ठी का आयोजन किया इस दोरान् वक्ताओ ने नेता जी की अभूतपूर्ण स्मृतियों को याद किया.
राजस्थान कायस्थ महासभा,राष्टृ कायस्थ महापृरिष्द् ,जयपुर व श्री कायस्थ सभा एवम ट्रस्ट के पदाधिकारीयो के सहयोग से कार्य क्रम मे प्रदेश उपाध्यछ रानी श्रीवास्त्व ने बताया बोस ने ही गांधी जी को रास्ट्रपिता की पदवी से विभुसित किया था. प्रदेश सचिव पंकज सक्सेना ने उद्बोधन मे कहा नेता जी ने अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी विवेकानंद जी को माना था, मन्त्री विवेक सक्सेना, ट्रस्ट अद्यक्छ एन आर सक्सेना, सचिव अनिल सक्सेना स्टेशन अधयछ एस एम सक्सेना,कार्यवाहक अधक्छ राजीव माथुर, संभाग महिला सचिव कामना सक्सेना, कोशाधछ गोपाल स्वरूप सक्सेना , संभाग सचिव विपिन श्रीवास्त्व, काव्या सक्सेना, सी एमश्रीवास्त्व,पी एल सक्सेना,ए के श्रीवास्त्व , सयोजक सुधीर सक्सेना ने सहयोग दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें