- नाग नागिन मंदिर में श्री राम कथा
- जन्मोत्सव में गूंजा प्रभु श्री राम का जयकारा
कोटड़ी गोरधनपुरा नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में चल रही श्री राम कथा में शुक्रवार को भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रभु श्रीराम के बाल रूप में सभी का मन मोह लिया। भक्तों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाकर माहौल को गुंजायमान कर दिया। भगवान की बाल रूप झांकी ने सभी को चकित कर दिया। कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने प्रभु श्रीराम के जन्म के उद्देश्य के भक्तों को अवगत कराया। नाग नागिन मंदिर में 16 फरवरी तक श्री राम कथा चलेगी।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में चल रही श्री राम कथा के तीसरे दिन प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाया गया इस दौरान भगवान के बाल रूप जी मनमोहन झांकी सजाई गई। कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने बताया कि प्रभु श्री राम ने इस धरती पर जन्म लेकर आजीवन अपने मर्यादित व्यवहार से लोगों को प्रेरित किया यही कारण है कि प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम कहलाए कथावाचक ने बताया कि भगवान ने अपनी जीवन लीला उन के माध्यम से समाज की बुराइयों का नाश किया और सभी के जीवन में उत्साह का संचार किया कथा के दौरान प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव प्रसंग ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।भक्तों ने नाच गाकर हफ्ते में माहौल का आनंद लिया।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्री राम कथा 16 फरवरी तक चलेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें