- नाग नागिन मंदिर में श्री राम कथा
- मंदिर में गूंजा प्रभु श्री राम का जयकारा
कोटड़ी गोरधनपुरा नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में चल रही श्री राम कथा में सोमवार को भगवान श्रीराम और केवट के बीच संवाद की कथा हुई। इस दौरान भक्तों ने भगवान श्री राम के जयकारे लगाकर माहौल को गुंजायमान कर दिया। कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने प्रभु श्रीराम के वन भ्रमण के उद्देश्य के भक्तों को अवगत कराया। नाग नागिन मंदिर में 16 फरवरी तक श्री राम कथा चलेगी।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में चल रही श्री राम कथा में सोमवार को प्रभु श्री राम और केवट संवाद का प्रसंग आया। जिसमें कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने बताया कि प्रभु श्री राम और केवट का संवाद सामाजिक भेदभाव रहित समाज का अनुपम उदाहरण है भगवान श्रीराम ने अपने क्रियाकलापों सभी का कल्याण किया और सभी को मर्यादित जीवन जीने और वचनों की रक्षा करने का संदेश दिया। श्री राम कथा के विभिन्न प्रसंगों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।भक्तों ने नाच गाकर हफ्ते में माहौल का आनंद लिया।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्री राम कथा 16 फरवरी तक चलेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें