- नाग नागिन मंदिर में श्री राम कथा
- श्रद्धालुओं ने नाच गाकर माहौल को बनाया भक्तिमय
कोटड़ी गोरधनपुरा नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में चल रही श्री राम कथा में मंगलवार को भगवान श्रीराम और भाई भरत के मिलाप की कथा हुई। इस दौरान दोनों के वार्तालाप सुनकर श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। लोगों ने प्रभु श्री राम और भाई भारत के जयकारे लगाए, वहीं नाच गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने प्रभु श्रीराम और उनके भाई भरत के मिलाप के बारे में श्रद्धालुओं को रोचक अंदाज में जानकारी दी। नाग नागिन मंदिर में 16 फरवरी तक श्री राम कथा चलेगी।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में चल रही श्री राम कथा में मंगलवार को प्रभु श्री राम और उनके भाई भरत के मिलाप का प्रसंग आया। जिसमें कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने बताया कि प्रभु श्री राम और भरत का मिला भाई का भाई के प्रति प्रेम दर्शाने का अनुपम उदाहरण है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि आज छोटी-छोटी बातों पर भाइयों के बीच जो तनाव की स्थिति बन जाती है, उस तनाव को केवल प्रेम के माध्यम से ही दूर किया जा सकता है। कथावाचक ने कहा कि लोगों को चाहिए कि वह प्रभु श्री राम और भारत के मिलाप से सीख ले और अपने भाइयों व सगे संबंधियों के साथ प्रेम पूर्वक रहे। श्री राम कथा के विभिन्न प्रसंगों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।भक्तों ने नाच गाकर हफ्ते में माहौल का आनंद लिया।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्री राम कथा 16 फरवरी तक चलेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें