- नाग नागिन मंदिर में श्री राम कथा
- श्रद्धालुओं ने नाच गाकर माहौल को बनाया भक्तिमय
आवाज़ टुडे न्यूज़ कोटा।
कोटड़ी गोरधनपुरा नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में चल रही श्री राम कथा में बुधवार को सुंदरकांड का महत्व बताया गया। कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने बताया कि रामायण में सुंदरकांड का महत्व सबसे ज्यादा है। इसी कारण समय की पाबंदी होने पर केवल सुंदरकांड का पाठ करने से ही संपूर्ण रामायण पाठ का फल मिल जाता है। कथा के विभिन्न प्रसंगों के दौरान श्रद्धालुओं ने नाश्ता कर माहौल को भक्तिमय बना दिया
नाग नागिन मंदिर में 16 फरवरी तक श्री राम कथा चलेगी।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में चल रही श्री राम कथा में बुधवार को सुंदरकांड की जानकारी दी गई। कथावाचक गौरव कृष्ण महाराज ने बताया कि सुंदरकांड पाठ की विभिन्न चौपाइयों में जीवन जीने के दौड़ तरीकों को विस्तार से बताया गया है। व्यक्ति का जब मन अशांत हो और जीवन में विभिन्न प्रकार की कठिनाइयां आ रही हो तो व्यक्ति को सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इससे एक और जहां उसका अशांत मन शांत होगा, वहीं दूसरी ओर कठिनाइयों से लड़ने की इच्छा भी जागृत होगी। श्री राम कथा के विभिन्न प्रसंगों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।भक्तों ने नाच गाकर हफ्ते में माहौल का आनंद लिया।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्री राम कथा 16 फरवरी तक चलेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें