- श्री सहस्त्र औदीच्य समिति (न्हानि सम्हाय) समिति की आम सभा एवं चुनाव
श्री सहस्त्र औदीच्य समिति (न्हानि सम्हाय) समिति दादाबाड़ी, कोटा की आमसभा का आयोजन भीतरिया कुण्ड कोटा में राजेन्द्र व्यास के मुख्य आतिथ्य एवं किशोर गुजराती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
समिति सचिव योगेश गुजराती ने बताया कि आमसभा में आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करने के साथ ही आगामी सत्र में सामाजिक सहभागिता के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की।
इस अवसर पर आगामी द्विवार्षिक चुनाव चुनाव अधिकारी डाॅ. योगेश आचार्य की देखरेख में सम्पन्न हुए। जिसमें संरक्षक सत्यप्रकाश व्यास, किशोर गुजराती, अध्यक्ष हेमन्त कुमार व्यास, उपाध्यक्ष मुकेश आचार्य, सचिव विश्वनाथ शर्मा, कोषाध्यक्ष मीतू भार्गव सहित 11 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। संचालन अशोक शुक्ला ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें