- नाग नागिन मंदिर में श्री राम कथा
- भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह प्रसंग में झूमे श्रद्धालु
कोटड़ी गोरधनपुरा नहर के पास स्थित नाग नागिन मंदिर में चल रही श्री राम कथा में गुरुवार को भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती का जयकारा गूंज उठा। मौका था मंदिर में भगवान शिव और मां पार्वती के विवाह प्रसंग का। मंदिर में चल रही श्री राम कथा के दूसरे दिन कथावाचक सौरभ कृष्ण महाराज ने भगवान शिव के विवाह का महत्व बताया। इस दौरान मां पार्वती और भगवान की मनमोहक झांकी सजाई गई। झांकी ने सभी का मन मोह लिया। नाग नागिन मंदिर में 16 फरवरी तक श्री राम कथा चलेगी।
नाग नागिन मंदिर में श्री राम कथा के दूसरे दिन कथा वाचक गौरव कृष्ण महाराज ने शिव विवाह के प्रसंगों से भक्तों को भावविभोर किया उन्होंने बताया कि भगवान के विवाह में भी जीवन की सफलता के सूत्र बताए गए हैं। भक्तों को अपने जीवन में भी उनको आत्मसात करना चाहिए ताकि सभी का दांपत्य जीवन भगवान शिव और मां पार्वती की तरह प्रेम पूर्वक चले कथा के दौरान विवाह प्रसंग झांकी का मनमोहक नजारा देखने को मिला भक्तों ने नाच गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया शिव विवाह के दौरान भक्तों ने पुष्प वर्षा कर विवाह का आनंद लिया।
नाग नागिन मंदिर के पुजारी मुकुट शर्मा ने बताया कि मंदिर में श्री राम कथा 16 फरवरी तक चलेगी। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें