सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

श्री राम मंदिर में मनाई गोस्वामी तुलसीदास जयंती

- अयोध्या भेजी जाने वाली पवित्र मिट्टी का मंत्रोच्चारण से किया पूजन आवाज टुडे@कोटा भीमगंजमंडी स्थित श्रीराम मंदिर में सोमवार को गोस्वामी तुलसीदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। साथ ही आगामी 5 अगस्त को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिलान्यास के लिए प्रतीक स्वरूप भेजी जाने वाली "पवित्र माटी" का पंडित रामबाबू शर्मा सहित धर्म प्रेमियों द्वारा मंत्रोच्चार से पूजन किया गया। इस पावन मिट्टी को रजत पत्र में अयोध्या भिजवाया जा रहा है।   मंदिर परिसर के माधव सत्संग सभागार में श्रीराम जी की प्रार्थना का गायन कर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। फिर गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। पूर्व प्राचार्य डॉ श्रीमती कल्पना शर्मा ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास जी का कृतित्व और व्यक्तित्व जीवन को सही दिशा देने के लिए आज के समय में भी अनुकरणीय है। अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कहा कि हमारे मंदिर में राम भक्त तुलसीदास जी की जयंती को पूर्ण भव्यता से बनाने की परिपाटी रही है। इस अवसर पर हम श्रीरामचरितमानस ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करते हैं जिससे सभी धर्म जाति और पंथ के हजारों विद्यार्थी ...

एलएवी मीटिंग का हुआ आयोजन

- जेसीआई कोटा का आयोजन - ऑनलाइन हुई एल.ऐ.वी मीटिंग आवाज टुडे@कोटा जेसीआई कोटा ने हर आधे वर्ष में आयोजित की जाने वाली अति महत्वपूर्ण एल.ऐ.वी. सभा का आयोजन किया। इस सभा का आयोजन जेसीआई के मंडल उपाध्यक्ष अक्षय नायर द्वारा किया गया। कोरोना महामारी के चलते पहले बार ये सभा ऑनलाइन आयोजित की गयी। इस सभा का मक़सद था जेसीआई कोटा के द्वारा जो छह माह में कार्य किए गए है उनका अवलोकन व आने वाले समय में किए जाने वाले कार्यों के रूपरेखा बनाना। सचिव सिद्धार्थ जाजू ने बताया सभा को जेसीआई कोटा के कार्यकारिणी सदस्यों के लिए आयोजित किया था तथा काफ़ी सदस्य इसमें उपस्थित थे व अपनी जिज्ञासा का समाधान लिया। अध्यक्ष अनीश माहेश्वरी, विभोर लोढ़ा, निखिल जैन, नितेश लखोटिया, सिद्धार्थ सरोंजा, पंकज जैन, श्वेता माहेश्वरी, वरुण गुप्ता व अन्य कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे।

पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

- कोटा  थर्मल  क्रिकेट क्लब का आयोजन आवाज टुडे@कोटा कोटा थर्मल क्रिकेट क्लब के तत्वावधान मे रविवार प्रातः 9 बजे आवासीय कॉलोनी के खेल मैदान मे पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कोटा थर्मल के मुख्य अभियंता श्रीमान अजय सक्सेना , मुख्य लेखा अधिकारी श्री बी के अग्निहोत्रि , उप मुख्य अभियंता श्रीमान ए के बेनिवाल श्रीमान आर पी मीना कई अभियंता कर्मचारी व क्लब के समस्त सदस्य उपस्थित रहे व उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण किया, क्लब के अध्यक्ष अशोक पवार देवेंद्र विजय के अथक प्रयासों से आयोजित इस कार्यक्रम मे फलदार छायादार पेडों का रोपण किया गया इस अवसर पर श्रीमति रागिनी सक्सेना व श्रीमती रश्मि अग्निहोत्रि ने भी भाग लेकर वृक्षारोपण कर सदस्यों के कार्य को सराहा । अध्यक्ष अशोक पवार ने सभी के सहयोग के लिए आ नुभार प्रकट किया व इन लगाए गए पौधों का रक्षण करने का संकल्प लिया।

जागरूक लोगों ने यू दिया चम्बल सफाई में अपना योगदान

रियासित कालीन पुलिया के चम्बलीय तट पर किया चम्बल सफाई अभियान आवाज टुडे@कोटा प्रदूषित चम्बल को पुराने स्वरूप में लाने के लिए निरन्तर हमलोग संस्था द्वारा कोटा की सामाजिक संस्थाओं, गणमान्य, जागरूक नागरिको और समाजसेवीयो के सहयोग से निरंतर प्रयासों में आज रियासित कालीन पुलिया के समीप चम्बलीय तट पर चम्बल सफाई अभियान को गति दी गयी।चम्बल किनारे जमी जलकुंबियो,पॉलीथिन,कचरो को बाहर निकल गया,चम्बल के बहाव में बाधा बन रहे पत्थरो को निकाला गया। हमलोग संस्था के डॉ सुधीर गुप्ता और कुंदन चीता ने कहा कि चम्बलीय तट पर सफाई अभियान जनसहयोग से निरंतर चलाया जाएगा और आमजन को इस अभियान से जोड़ने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाए जायेगे। आज के अभियान में मुख्य रूप से हाड़ौती किसान यूनियन के दशरथ कुमार,हमलोग संस्था के बीटा स्वामी, समाजसेवी अरुण भार्गव, रईस भाई, मंज़ूर तंवर, भवानी मीना, बृजेश खींची, हेमंत झाला, जगदीश मीना, शम्भू दयाल शर्मा, नरेश शर्मा,एड.हेमंत मालव,सत्यप्रिय पाठक, चेतन सोलंकी,गणेशराम, अतीक भाई,पंकज विजय, अजयभान शक्तावत,विजय कोडप,चेतन मेवाड़ा,विजय शर्मा, कमलेन्द्र शर्मा, हरिशंकर सुमन,आशु मीना ब्लोप,आरिफ ...

गो सेवा से मिलती है पापों से मुक्ति

- पूर्वांचल जन चेतना समिति और जवाहर फाउंडेशन का आयोजन आवाज टुडे@अजमेर खेड़ापति बालाजी मंदिर के महंत नागेंद्र शर्मा ने कहा कि गो सेवा से बढ़कर कोई पुनीत कार्य नहीं है हिंदू संस्कृति के अनुसार गो माता में 33 करोड़ देवी देवताओं का वास होता है और गौ सेवा करने से समस्त पापों से मुक्ति मिल जाती हैं।  खेड़ापति बालाजी मंदिर के महंत नागेंद्र शर्मा आज पूर्वांचल जन चेतना समिति एवं जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार कोविड 19 संक्रमण में गौ सेवा कार्यक्रम के तहत आयोजित गो पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की हैसियत से बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सनातन धर्म परंपरा का निर्वहन करते हुए पहली रोटी गाय को देनी चाहिए। इस अवसर पर पूर्वांचल जन चेतना समिति के अध्यक्ष एवं उद्योगपति राजेंद्र गोयल ने कहा कि युवा एवं छात्र वर्ग को वह संरक्षण के लिए अहम भूमिका निभानी चाहिए एवं प्रत्येक व्यक्ति को गौ संरक्षण के लिए पॉलिथीन की थैली का बहिष्कार करना चाहिए ।  जवाहर फाउंडेशन एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति द्वारा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख...

लोगों को किया जागरूक बांटे मास्क

- कोविड-19 के खिलाफ जागरूकता अभियान - बांटे मास्क एवं पर्चे आवाज टुडे@अजमेर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवहान पर कोविड-19 के खिलाफ चलाए गए जागरूकता अभियान के तहत महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के तत्वाधान में जिला संयोजक श्रीगोपाल बाहेती, जिला सहसंयोजक शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ के निर्देशानुसार अजमेर जिले में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।   जागरूक अभियान के तहत मास्क, सैनिटाइजर एवं पर्चे वितरित कर करोना के प्रति जागरूक किया।  इस अवसर पर सह संयोजक मामराज सेन, संयोजक हनीश मारोठिया, वेद प्रकाश हाडा , प्रीतम सिंह सोनी , पारवानी, हेमेंद्र सिंगोदिया आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए मांस्क सैनिटाइजर एवं पर्चे बांटे।

नाग पंचमी पर सजाई मनमोहक झांकी

- तलवंडी स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में भगवान की झांकी ने मन मोहा आवाज टुडे@कोटा तलवंडी के श्री राधाकृष्ण मंदिर स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में श्रावण के प्रत्येक दिन बाबा विश्वनाथ का मनमोहक  श्रंगार  किया जाता है।  इसी कड़ी में शुक्रवार को  नाग पंचमी  के मौके पर  विशेष श्रंगार झांकी सजाई गई। विशेष आरती के बाद विश्व को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने के लिए प्रार्थना की गई। प्रवक्ता रवि अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के इस समय में श्रद्धालु भले ही मंदिरों से दूर है लेकिन श्रद्धालुओं के मन में बाबा विश्वनाथ भोले शंकर के लिए मन में अपार श्रद्धा है। भक्तों की अनुपम भक्ति और श्रावण मास को देखते हुए मंदिर परिसर में भगवान का पूजन अर्चन किया जाता है। शुक्रवार को श्रावण मास के नाग पंचमी होने के चलते बाबा विश्वनाथ का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया और श्रृंगार आरती कर बाबा विश्वनाथ से कोरोना के जल्दी खत्म होने की प्रार्थना की।  

ग्राम पंचायतों के लिए हुआ फसल बीमा जागरूकता रथ रवाना

आवाज टुडे@कोटा जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने कृषि विभाग द्वारा तैयार किये फसल बीमा जागरुकता रथों को गुरुवार को कलक्ट्रेट कम्पस से किया रवाना। किसान 15 जुलाई तक करा सकेंगे फसल बीमा। जागरुकता रथों से मिलेगी फसल बीमा के लाभ व प्रक्रिया की जानकारी। उपखंड क्षेत्रवार ग्राम पंचायतों में जाएंगे जागरुकता रथ। इस अवसर पर सयुक्त निदेशक रामावतार शर्मा, उप निदेशक रामनिवास पालीवाल भी रहे मौजूद।

शोले के 'सूरमा भोपाली' नहीं रहे, मशहूर एक्‍टर जगदीप ने ली अंतिम सांस

फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए एक्‍टर का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था.   मुंबई। मशहूर 'शोले' फिल्‍म में 'सूरमा भोपाली' का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में जगह बनाने वाले मशहूर एक्‍टर जगदीप (81) का निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे. फिल्मी दुनिया में जगदीप के नाम से मशहूर हुए इस कलाकार का वास्तविक नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था. परिवार के करीबियों के मुताबिक उनका बुधवार को बांद्रा के अपने आवास पर रात साढ़े आठ बजे निधन हो गया.  जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया लेकिन 1975 में आई फिल्म शोले के 'सूरमा भोपाली' के उनके किरदार को प्रशंसक आज भी याद करते हैं. उन्होंने 'पुराना मंदिर' में मच्‍छर, 'अंदाज अपना-अपना' में सलमान खान के पिता का यादगार किरदार निभाया. उनके परिवार में दो बेटे जावेद और नावेद जाफरी हैं. जानिए कैसे मिला सूरमा भोपाली का रोल एक इंटरव्‍यू में इस संबंध में जगदीप ने कहा था कि वह एक फिल्‍म में कॉमेडियन थे. लेकिन उनको जो डॉयलाग दिए गए थे वे बहुत लंबे थे. फिल्‍म निर्देशक से इस बारे में कहा तो उन्‍होंने कहा कि इस...

पौधरोपण कर देहात भाजपा ने जगाई पर्यावरण संरक्षण की अलग

आवाज टुडे@कोटा। - पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देहात भाजपा की पहल - ताथेड़ में   चलाया पौधारोपण अभियान   भारतीय जनता पार्टी मण्डल ताथेड़ द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,ताथेड में डां श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती के उपलक्ष् पर भाजपा देहांत मण्डलो के द्वारा सप्ताह भर पौधा रोपण के कार्यक्रमो के तहत आज ताथेड मैं वृक्षारोपण किया गया। भाजपा ताथेड मण्डल अध्यक्ष नेमीचंद नागर ने बताया कि भाजपा ताथेड मण्डल में करीब बाहर ग्राम पंचायतों के शक्ति केन्द्र के प्रत्येक बुथो पर दस-दस पौधे सप्ताह भर रोपण किया जा रहा है इसके तहत ही आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताथेड में पौधारोपण किया गया जिसमें फलदार व छायादार पेड़ लगाये गये वह इनके सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी लगाये गये  देहात जिला मंत्री व ताथेड मण्डल सहप्रभारी बादल नायक ने बताया की मंडल कार्यकर्ताओ ने जन संघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर सप्ताहभर पौधारोपण अभियान चलाया गया मुखर्जी राजनीतिक इतिहास के ऐसे पहले व्यक्ति थे जिन्होंने अखंड भारत के लिए हुंकार भरी थी उन्होंने भारतीय संसद में कहा था कि या तो मैं स...

अग्रवाल समाज ने पेश की मिसाल

  अग्रवाल समाज ने बांटे गये मास्क व सेनेटाइजर, समाजसेवियों द्वारा गौशाला मे चारा व गुड़ तथा कबूतरशाला में ज्वार दाना अर्पण   आवाज टुडे@अजमेर। अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के समय सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं।      अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार को प्रसिद्ध समाजसेवी श्री आर एस अग्रवाल व श्रीमती शशि अग्रवाल ने श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं के लिए एक कट्टा गुड़ व कबूतरों के लिए एक कट्टा ज्वार अर्पित किया। श्रीमती अनिता अग्रवाल एवं श्री नवीन अग्रवाल ने एक टेम्पू हरा चारा रिजका व एक कट्टा गुड़ अर्पित किया तथा श्री अरविंद गर्ग व श्रीमती अंजू गर्ग ने एक टेम्पू हरा चारा रिजका गौमाताओं को अपने हाथों से गौमाताओं को अर्पण किया।    अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से उपलब्ध कराए गए कपड़े के वॉशेबल मास्क व सेनेटाइजर आमजन को निःशुल्क वितरित किये जा रहे हैं मास्क व सेनेटाइजर संस्था पदाधिकारि...

सावन के पहले सोमवार पर निखरा बाबा का स्वरूप

आवाज टुडे @ कोटा राधा कृष्ण मंदिर की झांकी ने मन मोहा सावन महीने की शुरुआत होने के साथ ही चंबल नगरी में हर हर महादेव का जयकारा सुनाई देने लगा है सावन का पहला ही दिन सोमवार होने से श्रद्धालुओं का उत्साह देखते हैं नजर आया हालांकि कोरोना के चलते मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं दिखी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए भगवान के दर्शन किए और उनका आशीर्वाद मांगा वहीं मंदिरों में भी भगवान शिव का अभिषेक और नयनाभिराम श्रृंगार सहित कई धार्मिक आयोजन किए गए श्री राधाकृष्ण मंदिर तलवंडी में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय में समस्त श्रावण के प्रथम सोमवार को प्रातःकाल की सेवा पूजा के बाद पंचामृत से अभिषेक किया गया। बाबा विश्वनाथ को ईत्रादि से सुभाषित करने के पश्चात शांत स्वरूप सोम्य श्रृंगार से श्रृंगारित किया गया। छरहरी को अति सुन्दर रंगोली से सजाया गया। भक्तों से दूर रहकर भी यही संदेश दे रहे थे घर पर रहो आनंदित रहो मेरे श्रृंगारित दर्शन घर पर करो।

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने किया मनोनीत पार्षद का अभिनंदन

आवाज टुडे@अजमेर राजस्थान सरकार द्वारा मनोनीत किये गए पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल का अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन, जिला शाखा अजमेर की और से एक सादे समारोह में अभिनंदन किया गया।  संस्था महासचिव एस एन मोदी ने बताया कि संगठन के उप महासचिव श्री शैलेन्द्र अग्रवाल को राजस्थान सरकार द्वारा नगर निगम अजमेर मे पार्षद मनोनीत किये जाने पर उनका माला, शॉल व साफा पहना कर अभिनंदन किया गया एवं मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट, श्री रिजु झुनझुनवाला सहित सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का आभार व्यक्त किया गया। अग्रवाल का स्वागत करने वाले संस्था पदाधिकारियों में मुख्य रूप से संरक्षक श्री चांदकरण अग्रवाल, महासचिव एस एन मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेश चद अग्रवाल, ललित डीडवानिया, अविनाश गुप्ता, अशोक गोयल, सुशील कंदोई , घनश्याम अग्रवाल, विष्णु अवतार , विजय अग्रवाल व रामरिछपाल अग्रवाल आदि शामिल थे सभी ने शुभकामना व्यक्त की श्री शैलेन्द्र अग्रवाल ने सभी को धन्यवाद दिया तथा उपस्थित सभी पदाधिकारियों को मास्क भेंट किये।

अग्रवाल समाज ने किया सेवा कार्य

    *अग्रवाल समाज द्वारा सेवाकार्य निरंतर जारी* *बांटे गये मास्क व सेनेटाइजर, गौशाला मे चारा, गुड़ व सब्जियां अर्पण  अजमेर 4 जुलाई ( ) अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना कोविड19 के समय सामाजिक सरोकारों से ओतप्रोत सेवाकार्य निरन्तर किये जा रहे हैं।      अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष पार्षद शैलेन्द्र अग्रवाल व महासचिव प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि शनिवार कोआषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर श्री राधा कृष्ण सखा परिवार, अजमेर द्वारा श्री सीता गौशाला, आशागंज में गौमाताओं के लिए एक टेम्पू हरा चारा व गुड़ अर्पण किया तथा श्री सीता गौशाला कमेटी के प्रबंधक समाजसेवी श्री मनोज सिंहल ने राज्य सरकार द्वारा अग्रवाल समाज अजमेर के अध्यक्ष शैलेन्द्र अग्रवाल को पार्षद मनोनीत किये जाने के उपलक्ष में श्री सीता गौशाला में मौजूद 305 गौमाताओं को 720 किलो हरी सब्जियां गोभी, भिंडी, लौकी, ग्वारफली, काशीफल आदि सब्जियां अर्पित की।     अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल समाज अजमेर द्वारा भामाशाहों व समाजसेवियों के सहयोग से उपलब्ध कराए गए कपड़े के वॉशेबल मास्क व सेनेटाइजर आमज...

कोटा के नए कलेक्टर होंगे उज्ज्वल राठोड़

आवाज टुडे@न्यूज़। राज्य सरकार ने देर रात एक आदेश निकाल कर भारतीय प्रशासनिक सेवा के 103 अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं इनमें कोटा बूंदी झालावाड़ सहित कई जिलों के कलेक्टर और कई अधिकारियों को एक जगह से दूसरी जगह लगाया गया है कोटा का जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ को बनाया गया है अब तक यहां जिला कलेक्टर के पद पर लगे ओम कसेरा को खान विभाग में लगाया गया है वही बूंदी के जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर राजधानी जयपुर का जिला कलेक्टर बनाया गया झालावाड़ के जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग को करौली का जिला कलेक्टर बताया गया है झालावाड़ का नया जिला कलेक्टर निकया गोहयना को बनाया गया है।  देखे पूरी लिस्ट